पूर्व मंत्री जिंदल की 95वीं जयंती पर किया हवन
भारत के औद्योगिक जगत को नई दिशा देने वाले दूरदर्शी, समाजसेवी एवं हरियाणा के पूर्व बिजली मंत्री स्व. ओम प्रकाश जिंदल की 95वीं जयंती पर ओपी जिंदल पार्क, गुजरी महल में कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण व हवन से हुई, जिसमें शहर के प्रबुद्ध नागरिकों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, युवाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। हवन में आहुतियां देते हुए सभी ने ओपी जिंदल के सपनों का भारत निर्माण करने का संकल्प लिया। शहर में एकतरफ जहां हवन का आयोजन किया गया तो वहीं दूसरी तरफ हिसार की सब्जी मंडी क्षेत्र में मिठाइयों व फलों का वितरण भी किया गया। मौके पर शहर के मेयर प्रवीण पोपली, जगदीश जिंदल, वेद रावल, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर डीएन सैनी, टीनू जैन व जगमोहन मित्तल मौजूद रहे। इसके अलावा महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा में भी स्थापना दिवस व महाविद्यालय के संस्थापक सदस्य और ओम प्रकाश जिंदल की जयंती पर कार्यक्रम किया गया। मौके पर मुख्यातिथि के तौर पर पधारे पूर्व सांसद जनरल डॉ. डीपी वत्स ने स्त्री व प्रसुति विभाग के नव विकसित भवन का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने एक रक्तदान शिविर का भी शुभारंभ किया, जिसमें काफी लोगों ने रक्तदान किया।