3 बच्चों को कुचलने का आरोपी हवलदार गिरफ्तार, गाड़ी बरामद
गांव उटावड़ में गाड़ी से तीन बच्चों को कुचलने के आरोपी हवलदार नरेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं गाड़ी भी बरामद कर ली गई है। वहीं पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी हवलदार नरेंद्र को बचाने का प्रयास किया।
पकड़ने के तुरंत बाद उसका मेडिकल नहीं करवाया। लोगों ने पीछा कर उसे पकड़ा। डीएसपी हथीन ने बताया कि उटावड़ निवासी आस मोहम्मद की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि वह सरकारी स्कूल से छुट्टी के बाद अपने तीन पोतों 13 वर्षीय अयान, नौ वर्षीय अहसान और सात वर्षीय मोहम्मद अरजान को लेकर पैदल घर जा रहा था।
जब वह गरीबा पब्लिक स्कूल के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार कार ने तीनों बच्चों को पीछे से टक्कर मार दी। कार की टक्कर से अयान और अहसान की वहीं मृत्यु हो गई जबकि अरजान को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। डीएसपी का कहना है कि आरोपी चालक नरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह पुलिस विभाग में जिला नूंह में तैनात है, जिसका नियम अनुसार मेडिकल भी कराया जाएगा।