मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दिवाली के उपलक्ष्य में किया हवन-यज्ञ

गांव जाट सायरवास की चौपाल में दिवाली के उपलक्ष्य में हवन-यज्ञ किया गया। पं. रामतीर्थ शास्त्री ने हवन-यज्ञ करवाया। इसमें यजमान रामनिवास शामिल हुए। इस मौके पर महिला शक्ति ने भी शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। शास्त्री ने बताया...
रेवाड़ी के गांव जाट सायरवास में हवन-यज्ञ करते ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

गांव जाट सायरवास की चौपाल में दिवाली के उपलक्ष्य में हवन-यज्ञ किया गया। पं. रामतीर्थ शास्त्री ने हवन-यज्ञ करवाया। इसमें यजमान रामनिवास शामिल हुए। इस मौके पर महिला शक्ति ने भी शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। शास्त्री ने बताया कि यज्ञ करने से हमें ही फायदा नहीं है, पूरे पर्यावरण को इसका फायदा होता है और वातावरण शुद्ध होता है। इसलिए हमें त्यौहार और शुभ कार्यक्रमों पर यज्ञ का आयोजन करना चाहिए। डा. लक्ष्मीनारायण ने पर्यावरण, समाज कल्याण, सामाजिक समरसता, परिवार प्रबोधन पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर नितेश, सुरेश थानेदार, अमृत, रामबख्स, रामनिवास बेनीवाल, रामौतार लांबा, मुकेश, नरेश, हितेश, बाला, कविता, सरिता, मुकेश, खुशी, नचिता, संतोष, रितु, पिंकी, सरोज आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Show comments