एचएयू का एग्रीकल्चर कॉलेज बना ओवरऑल चैंपियन
हिसार, 7 मार्च (हप्र)
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित 52वीं वार्षिक एथलेटिक्स मीट शुक्रवार को संपन्न हुई। प्रतियोगिता में एग्रीकल्चर कॉलेज, बावल ने पुरुष वर्ग व महिला वर्ग में चैंपियनशिप ट्राॅफी जीती। ओवरऑल चैम्पियन एग्रीकल्चर कॉलेज हिसार रहा।
इसके अलावा बेसिक सांइस काॅलेज के अंकित को पुरुष वर्ग में तथा कृषि महाविद्यालय बावल की छात्रा इशिका को महिला वर्ग में बेस्ट एथलीट घोषित किया गया।
इन दोनों खिलाड़ियों को डॉ. सत्य प्रकाश आर्य सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्राॅफी प्रदान की गई। दो दिन चली इस खेलकूद प्रतियोगिता में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के विभिन्न काॅलेजों के करीब 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज मुख्य अतिथि थे। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी और उन्हें पुरस्कार प्रदान किए।