Hathin News गांव पूठली में खूनी झड़प, चार महिलाओं समेत सात घायल
हथीन उपमंडल के गांव पूठली में सोमवार को दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष में चार महिलाओं समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दो महिलाओं सहित 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित भूपेंद्र ने शिकायत में बताया कि देशराज उनके घर के बाहर गालियां दे रहा था। शोर सुनकर उसका भाई प्रभु दयाल गेट पर आया तो देशराज और उसके साथियों ने लाठी, डंडे, कुल्हाड़ी और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इसके बाद गिरधारी, टेकचंद, फतेह सिंह, दीपांशु, रेखा, श्यामबिरी, मनीष, प्रवीण और कल्लो भी घर पर चढ़ आए।
हमले में भूपेंद्र, प्रभु दयाल, जगवती, नैमवती, लक्ष्मण सिंह, साक्षी और ज्ञानवती घायल हो गए। गांववासी एकत्रित होने लगे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। थाना प्रभारी हरी किशन के अनुसार आरोपियों की तलाश जारी है।