मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

‘हरियाणा की खेल नीति देश में सर्वश्रेष्ठ’

फरीदाबाद, 12 जुलाई (हप्र) सूरजकुंड रोड स्थित डॉ़ करणी सिंह शूटिंग रेंज में शनिवार को स्पोर्ट्स फॉर ऑल फाउंडेशन द्वारा आयोजित छठी प्रतियोगिता का एनआईटी के विधायक सतीश फागना ने शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में सभी राज्यों से लगभग 2 हजार...

फरीदाबाद, 12 जुलाई (हप्र)

सूरजकुंड रोड स्थित डॉ़ करणी सिंह शूटिंग रेंज में शनिवार को स्पोर्ट्स फॉर ऑल फाउंडेशन द्वारा आयोजित छठी प्रतियोगिता का एनआईटी के विधायक सतीश फागना ने शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में सभी राज्यों से लगभग 2 हजार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता 12 जुलाई से 21 जुलाई तक चलेगी 21 तारीख को प्राइज डिसटीब्यूशन होगा। इस अवसर पर पूर्व सैनिक डॉक्टर धर्म सिंह डागर, समाजसेवी हरिश्चंद्र मान विंग कमांडर रिटायर्ड एवं रिटायर्ड जुडिशल मेंबर, वार्ड नंबर 2 से पार्षद राजेश डागर, सुरेंद्र भड़ाना, जयवीर खटाना सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक सतीश फागना ने कहा कि देश में अन्य राज्यों के मुकाबले आज भी हरियाणा की खेल नीति सर्वश्रेष्ठ है तथा दूसरे राज्य हमारे प्रदेश की खेल नीति का अनुसरण कर रहे है।

यहीं नहीं बल्कि दूसरे राज्यों के खिलाड़ी भी इस मामले में हरियाणा की सराहना करते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्ररीय स्तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में हरियाणा के खिलाड़ी 40 प्रतिशत पदक पदक लेकर आते हैं। ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियाड आदि खेलों में हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा रहा है, जिसका ताजा उदाहरण मनु भाकर व सरबजोत सिंह हैं।