हरियाणा की बेटियों ने जीता गोल्ड, लड़कों को सिल्वर
नेशनल यूथ कबड्डी प्रतियोगिता
चरखी दादरी, 2 जुलाई (हप्र)
उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित प्रथम नेशनल यूथ अंडर-18 लड़कों एवं लड़कियों के वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में हरियाणा की टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। लड़कियों के टीम ने प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल हासिल किया जबकि लड़कों की टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्णलाल पंवार, चेयरमैन कुलदीप दलाल सहित अनेक लोगों ने टीमों को बधाई दी है।
मास्टर नवीन श्योराण ने बताया कि हरियाणा की लड़कियों की टीम ने फाइनल मुकाबले में राजस्थान को 39-35 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। वहीं लड़कों की टीम ने चंडीगढ़ के साथ फाइनल रोमांचक मैच में टीम को दूसरे स्थान पर रहते हुए सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।
महासचिव नसीब जांघू, कुलदीप पहल, द्रोणाचार्य अवार्डी बलवान सिंह, अर्जुन अवार्डी अनूप कुमार, भीम अवार्डी सुरजीत नरवाल, अर्जुन अवार्डी संदीप नरवाल, कोच भीम अवार्डी प्रियंका पिलानिया ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।