पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल में सीबीएसई के तत्वावधान में चल रहे सीबीएसई नॉर्थ जोन-2 तीरंदाजी चैंपियनशिप के चौथे दिन भी हरियाणा के युवा तीरदांज छाए रहे। कंपाउंड व इंडियन राउंड में भी हरियाणा के लडक़े व लड़कियों ने सटीक निशाने लगाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक सुमन मंजरी ने खिलाडिय़ों के बीच पहुंचकर खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई की।
सीबीएसई नॉर्थ जोन-2 तीरंदाजी चैंपियनशिप के दौरान लड़कियों के अंडर-17 कंपाउंड एकल मुकाबले में डीएवी रोहतक की वरूणी, डीएवी मल्टीपर्पज स्कूल, सोनीपत व बल्लभगढ़ की मनप्रीत कौर क्रमश:पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-17 गल्र्स कंपाउंड टीम मुकाबले में सेंट पीटर्स स्कूल फरीदाबाद, जीडी गोयंका स्कूल सोहना व जीसीएम कॉन्वेंट खेतला संगरूर की टीम क्रमश:प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। अंडर-17 कंपाउंड मिक्सड इवेंट में बीभीएन स्कूल बल्लभगढ़ की टीम ने प्रथम, डीएवी पब्लिक स्कूल चीका कैथल द्वितीय व रियान इंटरनेशनल स्कूल भोंडसी, गुडग़ांव की टीम ने तृतीय स्थान पाया।
अंडर-17 में फरीदाबाद के यश दहिया ने मारी बाजी
लड़कों के अंडर-17 कंपाउंड एकल मुकाबले में फरीदाबाद के यश दहिया, बल्लभगढ़ के लवप्रीत सिंह व सोनीपत के यशस्वी सिंह क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। लड़कों के अंडर-17 कंपाउंड टीम में बाल विकास स्कूल जाटल पानीपत की टीम ने पहला स्थान पाया। लड़कों के अंडर- 19 इंडियन राउंड के एकल मुकाबले में उकलाना मंडी-हिसार के रोहित इंदौरा, उचाना कलां-जींद के विजय सिंह नैन व नारनौल-महेंद्रगढ़ के तरुण क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कियों के अंडर-19 इंडियन राउंड के एकल मुकाबले में भिवानी की क्रिस्पी धनेटिया ने पहला, फरीदाबाद की खुशी शर्मा ने दूसरा व जींद की राधिका ने तीसरा स्थान पाया।