ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

देश के समक्ष विकास-उन्नति का उदाहरण बनेगा हरियाणा

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रेवाड़ी में फहराया तिरंगा, शहीदों को किया नमन, कहा-
रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में युद्ध वीरागंनाओं को सम्मानित करते हुए सीएम नायब सिंह सैनी।- हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 27 जनवरी (हप्र)

प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि पिछले 10 वर्षों का कार्यकाल समान विकास, समरसता, सहिष्णुता के साथ-साथ उन बदलावों का साक्षी रहा है, जिनसे हर आदमी का जीवन सरल, सुगम और सुरक्षित हुआ है। उन्होंने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में हरियाणा देश के समक्ष विकास, उन्नति और उत्कृष्टता का उदाहरण बनेगा।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित समारोह में ध्वज फहराया। इससे पहले, उन्होंने वीर शहीदी स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने हरियाणा पुलिस, महिला पुलिस टुकड़ी, होमगार्ड तथा स्काउट्स इत्यादि की टुकड़ियों की परेड का भी निरीक्षण किया और सलामी ली।

महाकुंभ में दिख रही सांस्कृतिक विविधता

सीएम सैनी ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें याद दिलाता है कि हमारा भारत राष्ट्र अपने अंदर अनेक धर्मों, जातियों, भाषाओं, वेशभूषाओं, खानपान और संस्कृति को समेटे हुए है। इसी सांस्कृतिक विरासत का एक उत्सव इन दिनों प्रयागराज में महाकुंभ के रूप में देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में हरियाणावासियों ने अग्रणी भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि सरकार ने वीरगति को प्राप्त होने वाले प्रदेश के शहीदों के 416 आश्रितों को सरकारी नौकरियां दी हैं। इसके अलावा, अग्निवीरों को हरियाणा सरकार की सीधी भर्तियों में 10 प्रतिशत आरक्षण देने का भी निर्णय लिया है। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, बावल के विधायक डा. कृष्ण कुमार, एडीजीपी सीआईडी सौरभ सिंह, डीसी अभिषेक मीणा, आईजी साउथ रेंज अशोक कुमार, डीआईजी सीआईडी पंकज नैन, जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुरविंदर सिंह वाधवा, एसपी मयंक गुप्ता, एसपी सिक्योरिटी अजीत सिंह शेखावत, एसपी सिक्योरिटी-2 राजकुमार वालिया, एडीसी अनुपमा अंजलि, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वंदना पोपली, सतीश खोला, नप चेयरपर्सन पूनम यादव, वीर कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

जनता को दी एसी इलेक्ट्रिक बसों की सौगात

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर पांच नई इलेक्ट्रिक एसी बसों को रेवाड़ी की जनता को जहां समर्पित किया, वहीं महाकुंभ के लिए पहले जत्थे को किया रवाना। मुख्यमंत्री ने इलेक्ट्रिक बसें न केवल पर्यावरण के लिए अनुकूल होंगी, बल्कि क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को और मजबूती देंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज रेवाड़ी सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से दो दर्जन से अधिक इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया गया है। उन्होंने यात्रियों को इलेक्ट्रिक बसों में एक सप्ताह तक फ्री यात्रा सुविधा देने की घोषणा की। इन पांच इलेक्ट्रिक एसी बसों के आने से रेवाड़ी डिपो के बेड़े में बढ़ोतरी हो गई है। मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के दर्शन व पवित्र स्नान में शामिल होने के लिए वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए रविवार को महाकुंभ के लिए पहले जत्थे को रवाना किया। उन्होंने रेवाड़ी से श्रद्धालुओं से भरी दो बसों को झंडी दिखाकर प्रयागराज के लिए रवाना किया।

Advertisement