Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एशियाई एक्रोबैटिक जिमनास्टिक्स में छाये हरियाणा विवि के खिलाड़ी

खिलाड़ियों ने 3 सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत के राई स्थित हरियाणा खेल विश्वविद्यालय के कुलपति अशोक कुमार के साथ विजेता खिलाड़ी और कोच।-हप्र
Advertisement

हरियाणा खेल विश्वविद्यालय, राई के खिलाड़ियों ने गोवा में आयोजित एशियन एक्रोबैटिक जिमनास्टिक्स चैंपियनशिप-2025 में तीन सिल्वर मेडल जीतकर नाम रोशन कर दिया। पीजीडी कोर्स के राहुल, सागर और सचिन ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए तीन सिल्वर मेडल जीतकर भारतीय टीम को द्वितीय स्थान दिलाने में अहम योगदान दिया।

विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बताया कि इससे पूर्व, देहरादून, उत्तराखंड में आयोजित ओपन सीनियर एक्रोबैटिक्स नेशनल चैंपियनशिप में मोतीलाल नेहरू खेल स्कूल, राई की टीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 ब्रॉन्ज मेडल जीते जिससे विद्यालय और प्रदेश का मान बढ़ा। इसके अलावा अंबाला में अक्तूबर-2025 तक आयोजित हरियाणा स्कूल स्टेट जिमनास्टिक्स चैंपियनशिप में एमएनएसएस, राई की टीम ने 13 गोल्ड और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर टीम चैंपियनशिप का प्रथम स्थान प्राप्त किया।

Advertisement

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति एवं पूर्व पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने खिलाडिय़ों और कोच डॉ. तकदीर सिंह कुंडू की सराहना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल हमारे विश्वविद्यालय के लिए बल्कि पूरे हरियाणा और भारत के लिए गर्व का क्षण है।

Advertisement

Advertisement
×