Haryana: नूंह में दर्दनाक हादसा, दो सगी बहनों की तालाब में डूबकर मौत, बड़ी को बचाने उतरी थी छोटी
Haryana News: नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के गांव पाठखोरी में वीरवार को एक हृदयविदारक हादसा हो गया। यहां दो सगी बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बड़ी बहन का पैर फिसलने पर छोटी बहन...
Haryana News: नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के गांव पाठखोरी में वीरवार को एक हृदयविदारक हादसा हो गया। यहां दो सगी बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बड़ी बहन का पैर फिसलने पर छोटी बहन उसे बचाने के लिए तालाब में उतरी, लेकिन दोनों गहरे पानी में डूब गईं।
गांव पाठखोरी निवासी जमशेद की दो बेटियां 21 वर्षीय शहनशाह और करीब 12 वर्षीय सजमीन कब्रिस्तान के पास बने तालाब पर गोबर का तसला धोने गई थीं। इस दौरान शहनशाह का पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर पड़ी। उसे बचाने के प्रयास में छोटी बहन सजमीन भी पानी में उतर गई, लेकिन दोनों ही गहरे पानी में डूब गईं। ग्रामीणों ने जब तक दोनों को बाहर निकाला, उनकी मौत हो चुकी थी।
घटना के बाद गांव में मातम का माहौल छा गया। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में जमशेद के घर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। फिलहाल, परिजनों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि तालाब के आसपास सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से ऐसे स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाएं दोबारा न हों।

