किट देेकर हरियाणा की टीमों को किया सम्मानित
गोवा के मडगांव में 23 से 27 अक्तूबर तक होने वाली 35वीं सीनियर राष्ट्रीय सेपकटकरा प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली हरियाणा सेपकटकरा टीम को हरियाणा सेपकटकरा एसोसिएशन के अध्यक्ष विधायक निखिल मदान ने किट व शुभकामनाएं देकर हौसला अफजाई की। प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय सेपकटकरा महासंघ के तत्वावधान में किया जाएगा। हरियाणा सेपकटकरा एसोसिएशन के महासचिव शमशेर सिंह सरोहा ने बताया कि सोनीपत में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा सेपकटकरा टीम की लड़कों और लड़कियों की टीम को किट भेंट कर सम्मानित किया। हरियाणा की टीमों को अध्यक्ष निखिल मदान ने किट देकर सम्मानित किया। साथ ही दीपावली की बधाई दी व जीतकर आने की शुभकामनाएं दी। हरियाणा सेपकटकरा टीम में लड़कों के वर्ग में जसबीर, सोनू हरिश्चंद्र, जयदीप, गुलशन, विकास, राकेश व अक्षित तथा लड़कियों के वर्ग में मोनिका, पूनम, सपना, तन्नु, अन्नु, पूजा, नीलम, कोमल, सोनिका, हिमानी, भतेरी, रिया, सुखबीर कौर व निशा शामिल थे। हरियाणा स्कॉड के टीम कोच अमित व अरुण, टीम प्रबंधन जितेंद्र व अंजलि शामिल होंगे। इस मौके पर हरियाणा सेपकटकरा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरेंद्र हुड्डा, सह-सचिव मूर्ति हुड्डा, विकास, गौरव, अरुण आदि भी मौजूद रहेे।