सीनियर नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप के लिए हरियाणा की टीम का हुआ चयन
बहादुरगढ, 3 जून (निस)
सीनियर नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप के लिए हरियाणा की टीम का चयन कर लिया गया है। शहर की एचएल सिटी स्थित चैंपियंस एक्वेटिक अकेडमी में सीनियर नेशनल के लिए हरियाणा की टीम का टाइम ट्रायल लिया गया। टाइम ट्रायल के आधार पर अलग-अलग इवेंट्स के लिए तैराकों का चयन किया गया है। हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री की देखरेख में ट्रायल प्रक्रिया सम्पन्न करवाई गई। ट्रायल का शुभारंभ भी अनिल खत्री ने सिटी बजाकर किया। ट्रायल में भाग लेने के लिए प्रदेशभर से तैराक पहुंचे थे। चयन प्रक्रिया एसएफआई के तय मानकों के तहत करवाई गई। सीनियर नेशनल तैराकी प्रतियोगिता इस बार उड़ीसा के भुवनेश्वर में 22 से 26 जून तक आयोजित की जा रही है।
हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने बताया कि सीनियर नेशनल में पिछली बार हरियाणा के हिस्से में एक मैडल आया था लेकिन इस बार बॉयज और गर्ल्स दोनों कैटगरी में हरियाणा के तैराक कई मैडल हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा तैराकी संघ के अध्यक्ष सांसद धर्मबीर सिंह के दिशानिर्देश पर तैराकी प्रतिभाओं को निखारने के लिए काम हो रहा है। सब जूनियर और जूनियर लेवल पर तैराक बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं जो आगे चलकर सीनियर ग्रुप में और मजबूती से हरियाणा और देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। ट्रायल प्रक्रिया के दौरान हरियाणा तैराकी संघ के उपाध्यक्ष रवि सिंगारी, सदस्य सुरेश जून, तैराकी सीनियर कोच साई जाधव, पदमपाल, कृष्णमुरारी, विशाल, बंटी, प्रकाश कादयान, रामस्वरूप, रविन्द्र , ए के पंडित, प्रवीण और चेतन सहित काफी संख्या में कोच और अभिभावक मौजूद रहे।