Home/गुरुग्राम/Haryana Swimmers Won 7 Medals Including 3 Gold In Junior National
जूनियर नेशनल में हरियाणा के तैराकों ने 3 गोल्ड समेत जीते 7 पदक
जूनियर नेशनल तैराकी प्रतियोगिता में एक बार फिर से हरियाणा के तैराकों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हरियाणा के जूनियर तैराकों ने 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 1 कांस्य पदक सहित कुल 7 पदक हासिल किए हैं। हरियाणा तैराकी संघ...
बहादुरगढ, 04:51 AM Aug 10, 2025 IST Updated At : 06:56 PM Aug 09, 2025 IST
गोल्ड मेडलिस्ट तैराक अर्जुन सिंह
Advertisement
जूनियर नेशनल तैराकी प्रतियोगिता में एक बार फिर से हरियाणा के तैराकों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हरियाणा के जूनियर तैराकों ने 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 1 कांस्य पदक सहित कुल 7 पदक हासिल किए हैं। हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने बताया कि अहमदाबाद में 3 से 7 अगस्त तक जूनियर नेशनल तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
हरियाणा के तैराक कृष जैन ने 100 और 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में गोल्ड, 100 मीटर बैक्स्ट्रोक में सिल्वर और 200 मीटर आईएम में कांस्य पदक हासिल किया है। वहीं अर्जुन सिंह ने 50
Advertisement
गोल्ड मेडलिस्ट तैराक कृष जैन
मीटर बैक्स्ट्रोक में गोल्ड और 50 व 100 मीटर फ्री स्टाइल में सिल्वर मेडल हासिल किया है। अनिल खत्री ने विजेता तैराकों को मेडल टैली में हरियाणा का गौरव बढ़ाने के लिए बधाई दी है। अनिल खत्री ने बताया कि कृष जैन और अर्जुन सिंह चैंपियंस एक्वेटिक अकेडमी के तैराक हैं।