ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana-sports-खो-खो वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों को दिये टिप्स

चरखी दादरी, 9 जनवरी (हप्र) खो-खो वर्ल्ड कप 2025 को प्रमोट करने के लिए बृहस्पतिवार को एमेच्योर खोखो संघ दादरी द्वारा खोखो टूर्नामेंट का आयोजन दादरी शहर स्थित जनता पीजी कालेज में किया गया। महिला टीमों की प्रतियोगिता का शुभारंभ...
चरखी दादरी में बृहस्पतिवार को खोखो प्रतियोगिता की विजेता टीम को सम्मानित करते अतिथि। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 9 जनवरी (हप्र)

खो-खो वर्ल्ड कप 2025 को प्रमोट करने के लिए बृहस्पतिवार को एमेच्योर खोखो संघ दादरी द्वारा खोखो टूर्नामेंट का आयोजन दादरी शहर स्थित जनता पीजी कालेज में किया गया। महिला टीमों की प्रतियोगिता का शुभारंभ जनता पीजी कालेज के प्राचार्य डा. यशवीर सिंह ने किया। प्रतियोगिता में झज्जर की टीम प्रथम, जनता कालेज टीम ने द्वितीय स्थान तथा गीतांजलि स्कूल की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

Advertisement

खो-खो संघ महासचिव विजेश कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि 13 से 19 जनवरी तक दिल्ली में वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 25 देशों की टीमें भाग लेंगी। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल संबंधी जरूरी टिप्स दिए हैं ताकि हरियाणा के खिलाड़ी अपने देश का प्रतिनिधित्व करें और सफलता हासिल हो।

इस अवसर पर डा. भूपेंद्र सिंह, डा. नीरज, डा. जयवीर, मंदीप कोच, कोच प्रमिंद्र, परमजीत डीपीई इत्यादि उपस्थित रहे।

Advertisement