Haryana-sports-पावर लिफ्टिंग में होडल के खिलाड़ी अव्वल
sports-होडल, 15 जनवरी (निस ) ख़ुशी दा फिटनेस सेंटर होडल के खिलाड़ियों ने रावत पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप गांव नागल जाट में आयोजित प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया। प्रतियोगिता में राजू वैष्णव व अरुण ने स्वर्ण पदक तथा कुणाल जांगिड़ ने...
Advertisement
sports-होडल, 15 जनवरी (निस )
ख़ुशी दा फिटनेस सेंटर होडल के खिलाड़ियों ने रावत पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप गांव नागल जाट में आयोजित प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया। प्रतियोगिता में राजू वैष्णव व अरुण ने स्वर्ण पदक तथा कुणाल जांगिड़ ने कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता में खुशी दा फिटनेस जिम की तरफ़ से सुनील जांगिड़ ने सभी खिलाड़ियों के साथ मिलकर उनके लक्ष्य प्राप्ति में सहयोग किया। फिटनेस सेंटर संचालक प्रवीण शर्मा ने सभी पदक विजेताओं को बधाई देते हुए उनका माला पहना कर स्वागत किया।
Advertisement
Advertisement
×