ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana-sports-राष्ट्रीय मुक्केबाजी स्पर्धा में हेमंत ने जीता रजत

गुरुग्राम, 15 जनवरी (हप्र) गांव गढ़ी-हरसरू निवासी हेमंत यादव ने आठवीं सीनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता 2025 में रजत पदक हासिल किया है। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के बरेली में 7 से 14 जनवरी तक हुई। हेमंत यादव भारतीय रेलवे में...
हेमंत यादव
Advertisement

गुरुग्राम, 15 जनवरी (हप्र)

गांव गढ़ी-हरसरू निवासी हेमंत यादव ने आठवीं सीनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता 2025 में रजत पदक हासिल किया है। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के बरेली में 7 से 14 जनवरी तक हुई। हेमंत यादव भारतीय रेलवे में टीटी के पद पर कार्यरत है। रजत पदक जीतने पर हेमंत का चयन राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रशिक्षण शिविर के लिए किया गया है। राष्ट्रीय मुक्केबाजी में हेमंत यादव का फाइनल मुकाबला सेना के मुक्केबाज से था। हेमंत उससे 3-2 अंक से हार गया और रजत पदक से संतोष करना पड़ा। हेमंत के पिता फुटबॉल के पूर्व खिलाड़ी एवं फुटबॉल कोच रामपाल यादव ने हेमंत के पदक जीतने पर खुशी जाहिर की है।

Advertisement

Advertisement