हरियाणा को मिले 10 हजार करोड़ का आर्थिक पैकेज : बजरंग गर्ग
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सीनियर प्रवक्ता व हिसार जिला शहरी प्रधान बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को हरियाणा को बाढ़ग्रस्त प्रदेश घोषित करते हुए केंद्र से कम से कम 10 हजार करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज मांगना चाहिए।
गर्ग ने बताया कि राज्य में करीब 16.83 लाख एकड़ से ज्यादा फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है और कई लोगों की जानें भी गई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है, लेकिन यह बेहद कम है। इसे बढ़ाकर 25 लाख रुपए किया जाना चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि खराब फसल के लिए सरकार ने प्रति एकड़ 7 हजार से 15 हजार रुपए मुआवजा तय किया है, जो किसानों के वास्तविक खर्च के मुकाबले नाकाफी है। आज खेती की जमीन ठेके पर 40 हजार से एक लाख रुपए प्रति एकड़ तक मिलती है, जबकि बीज, खाद और दवाइयों पर अलग से खर्च होता है। ऐसे में सरकार को प्रति एकड़ 40 से 50 हजार रुपए मुआवजा देना चाहिए।
गर्ग ने मकानों व दुकानों के नुकसान पर 1 से 3 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा को भी अपर्याप्त बताया और कहा कि व्यापारियों व उद्योगपतियों को हुए नुकसान की पूरी भरपाई होनी चाहिए।