शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं देने में हरियाणा ने कायम की मिसाल
बावल से भाजपा विधायक डाॅ. कृष्ण कुमार ने हरियाणा के प्रतिनिधि के रूप में उड़ीसा विधानसभा में शिरकत की और कहा कि हरियाणा में सबका साथ, सबका विकास के तहत अंत्योदय की भावना के साथ पंक्ति में अंतिम व्यक्ति को भी लाभ पहुंचाया गया है। मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं देने में हरियाणा ने देशभर में मिसाल कायम की है। नई शिक्षा पॉलिसी लागू करने वाला प्रदेश पहला राज्य बना है, वहीं पूरे प्रदेश के सभी नागरिक अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में किडनी के मरीजों के लिए डायलिसिस की मुफ्त सुविधा देकर राहत पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेलों में आधुनिक उपकरण और करोड़ों रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर खिलाड़ियों का मान बढ़ाया जा रहा है। इसी तरह किसान, जवान, मजदूर और महिलाओं के लिए जनहित में योजनाएं बनाई गई हैं। स्कूली स्तर के साथ-साथ उच्च शिक्षा में भी प्रदेश के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए तमाम तरह की छात्रवृत्ति और प्रोत्साहन योजनाएं लागू की हुई हंै। युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में भी अपना भविष्य बनाने के लिए शिक्षण संस्थानों में विभिन्न प्रकार के स्किल कोर्स करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उड़ीसा विधानसभा में कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में भी हरियाणा प्रदेश ने देशभर में अपना नाम चमकाया है। इस अवसर पर उड़ीसा विधानसभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने विधायक डाॅ. कृष्ण कुमार का पहुंचने पर स्वागत व अभिवादन भी किया।