Haryana-सर्वाधिक रक्तदान शिविर लगाने पर राजेश डुडेजा सम्मानित
राजेश डुडेजा ने बताया कि ये सभी रक्तदान शिविर रक्तवीर मनीष वर्मा व अन्य रक्तदाताओं के सहयोग से लगाये गए। इंडियन ब्लड सर्कुलेशन विभाग द्वारा एक नारा दिया गया है। हर घर रक्तदाता होना जरूरी है, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रपति द्वारा दिसंबर 2021 में एक सेमिनार के माध्यम से की गई थी। इसी उद्देश्य को लेकर युवा रक्तदाताओं को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि इस पुनीत कार्य में अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर समाज हित में किए जा रहे हवन में अपनी आहुति देने का कार्य करें।
इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने रक्तदान से जुड़े सभी आयोजकों को भरपूर मात्रा में रक्त उपलब्ध करवाने पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर निदेशक आलोक ठक्कर व निदेशक एम श्रीनिवास, डाॅ. ललित कुमार, डाॅ. दीप्ति रंजन उपस्थित थे।