Haryana Power Workers बिजली कर्मियों का आर-पार की लड़ाई का ऐलान, 10 सितंबर को करेंगे राज्य स्तरीय प्रदर्शन
Haryana Power Workers हरियाणा बिजली निगमों के कर्मचारी और अधिकारी अब अपनी मांगों को लेकर आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। ऑल हरियाणा पावर कॉर्पोरेशन वर्कर्स यूनियन और सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की सर्कल स्तरीय बैठक बुधवार को बीटीएम चौक स्थित बिजली कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता सर्कल सचिव अशोक गोयत ने की और संचालन यूनिट सचिव राजेश दुल्हेड़ी ने किया।
बैठक में राज्य सचिव लोकेश, राज्य उपप्रधान राजेश सांगवान व अन्य पदाधिकारियों ने साफ कहा कि 4 सितंबर को मुख्य अभियंता कार्यालयों पर मास डेपुटेशन होगा और 10 सितंबर को पंचकूला स्थित अतिरिक्त मुख्य सचिव के कार्यालय पर विशाल राज्य स्तरीय प्रदर्शन कर सरकार को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना की बहाली, ठेका कर्मचारियों को नियमित करने, समान काम के लिए समान वेतन, निजीकरण पर रोक, कर्मचारियों व अधिकारियों को 600 से 1000 यूनिट तक मुफ्त बिजली, हादसों में घायल कर्मियों को मुफ्त इलाज और बिजली चोरी रोकने के दौरान सुरक्षा जैसी मांगें प्रमुखता से उठाईं। यूनियन नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी न हुईं तो आंदोलन और उग्र रूप लेगा। बैठक में विभिन्न यूनिटों के प्रधान, सचिव और कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे और संघर्ष के लिए एकजुटता का संकल्प लिया।