ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हरियाणा पुलिस ने साइबर ठगों को नागपुर से धर दबोचा

- बेरी और बहादुरगढ़ के लोगों से की थी ठगी
Advertisement
झज्जर, 23 फरवरी (हप्र)

आजकल झज्जर पुलिस का पूरा फोकस साइबर धोखाधड़ी करने वालों पर है। पुलिस टीम लगातार साइबर फ्रॉड करने वालों पर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में साइबर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को ढूंढने नागपुर पहुंची और वहां अलग-अलग मामलों में संलिप्त तीन युवकों को से गिरफ्तार किया। साइबर क्राइम झज्जर निरीक्षक अजय मलिक ने बताया कि बेरी निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उसके साथ 5,53,000 का साइबर फ्रॉड हुआ है। जांच की तो पता चला कि इस फ्रॉड के पीछे आरोपियों के तार नागपुर से जुड़े हुए हैं, जिस पर विकास कुमार की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को नागपुर से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अंकुश और वरुण लालेन्द्र मेशराम दोनों ही आरोपी नागपुर महाराष्ट्र के तौर पर की गई।

Advertisement

केवाईसी अपडेट करने के मामले में बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने 30 लाख रुपये का साइबर फ्रॉड होने की शिकायत पुलिस को दी। इस मामले में पुलिस ने नागपुर निवासी सेख मोईन को गिरफ्तार किया। इन्हें अदालत झज्जर में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 

Advertisement