Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana News-स्वरोजगार व आत्मनिर्भरता समय की जरूरत : जेपी दलाल

अनाज का प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन कार्यक्रम आयोजित
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते पूर्व कृषि मंत्री जेपी दलाल। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 21 फरवरी (हप्र)गांव पालुवास स्थित पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा शुक्रवार को बीआरसीएम मिशन बहल के सहयोग से बीआरसीएम बहल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस मौके पर अनाज का प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन कार्यक्रम का शुभारंभ व पहले से चल रहे कंप्यूटर अकाउंटिंग प्रशिक्षण का समापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल थे। बीआरसीएम चैरिटेबल ट्रस्ट के निदेशक एसके सिन्हा ने भी विशेष तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनजीत महराणा ने की तथा मंच का संचालन रजनीश बाम्बल ने किया।

Advertisement

जेपी दलाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि आज समय की मांग स्वरोजगार व आत्मनिर्भरता है तथा स्वरोजगार व आत्मनिर्भरता अपनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई हुई है।

उन्होंने कहा कि स्वरोजगार अपनाकर ही हम आत्मनिर्भर भारत का स्वप्न पूरा कर सकते हैं, जो कि राष्ट्र की तरक्की के लिए जरूरी है। दलाल ने कहा कि मोटे अनाज उत्पाद हमारी सेहत के लिए अच्छे होते हैं। इसीलिए प्रत्येक जन को अपने आहार में मोटे अनाज को शामिल करना चाहिए।

आरसेटी निदेशक मनजीत महराण ने कहा कि आरसेटी स्वरोजगार की तरफ युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न कोर्स करवाती है।

इस मौके पर बीआरसीएम से निदेशक एसके सिन्हा ने भी मोटे अनाज की महत्ता पर प्रकाश डाला। मुख्यातिथि ने कंप्यूटर के बच्चों को ड्रैस वितरित की तथा शुभकामनाएं दी।

Advertisement
×