मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News : गुरुग्राम में बिल्डर की मांग पर सड़क का होगा री-अलाइनमेंट

टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने आम लोगों से मांगे सुझाव, आपत्तियां भी दर्ज होंगी
Advertisement

हरियाणा नगर एवं ग्राम योजनाकार निदेशालय ने गुरुग्राम-मानेसर अर्बन कॉम्प्लेक्स के सेक्टर-77 में प्रस्तावित 24 मीटर चौड़ी इंटरनल सर्कुलेशन रोड के पुनः संरेखण (री-अलाइनमेंट) पर जनता से आपत्तियां और सुझाव मांगे हैं। यह सड़क क्षेत्र के भीतर यातायात का प्रमुख मार्ग मानी जाती है, जिससे कई हाउसिंग सोसाइटियों और व्यावसायिक परिसरों को जोड़ा जाना है।

अहम बात यह है कि इस सड़क को लेकर गुरुग्राम के एक नामी बिल्डर - ईमार इंडिया लिमिटेड की ओर से 7 अप्रैल, 2025 को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के निदेशक को प्रस्ताव भेजा था। इस प्रस्ताव में मौजूदा सेक्टोरल प्लान के तहत बनी सड़क के मार्ग में बदलाव की मांग की गई। बिल्डर का तर्क है कि नया संरेखण (री-अलाइनमेंट) बेहतर यातायात प्रबंधन, हरित क्षेत्र संरक्षण और प्रोजेक्ट की आंतरिक योजना के अनुकूल होगा।

Advertisement

मामले की समीक्षा के बाद राज्य सरकार ने इस संशोधन को सैद्धांतिक तौर पर तुरंत मंजूरी दे दी। इतना ही नहीं, निदेशालय की ओर से पहले से स्वीकृत और प्रस्तावित संशोधित सेक्टोरल प्लान को वेबसाइट पर अपलोड किया है। इस बदलाव को लेकर आम लाेगों से सुझाव आमंत्रित किए हैं। 30 दिनों के भीतर आम नागरिक अपने सुझाव और आपत्तियां दर्ज करवा सकेंगे। निर्धारित समय के बाद प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं होगा।

यह हो सकता बदलाव

जानकारों का मानना है कि यदि सड़क का मार्ग बदलता है तो कुछ रिहायशी सोसाइटियों और दुकानों के सामने यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव आ सकता है। इससे कुछ क्षेत्रों में रियल एस्टेट की कीमतें बढ़ सकती हैं। जबकि अन्य जगहों पर व्यावसायिक लाभ घट सकता है।

Advertisement