मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News : ‘सेफ हाउस’ में सेफ नही हैं भागकर शादी करने वाले प्रेमी जोड़े, युवती का वीडियो आया सामने

बोली- पुलिस कर्मचारियों ने रिश्तेदार को भेजा अंदर, महिला पुलिसकर्मी ने लड़की पर डाला दबाव
पीड़ा सुनाती युवती। -हप्र
Advertisement

असीम यादव/हप्र

नारनौल, 12 अप्रैल

Advertisement

समाज के बंधनों को तोड़ घर से भागकर शादी करने वाले प्रेमी जोड़ों की सुरक्षा के लिए बनाए गए सेफ हाउस की असुरक्षा के प्रतीक बनते जा रहे हैं। नारनौल में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें युवती ने वीडियो जारी कर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

युवती ने आरोप लगाए कि पाबंदी के बावजूद उसकी बुआ को उसके कमरे में भेजा गया जो लड़के को छोड़कर वापस जाने का दबाव बनाने लगी। लड़की के अनुसार बाहर गाड़ी में उसके अन्य परिजन भी बैठे हुए थे। इसके बाद 3 महिला पुलिसकर्मियों ने भी धमकाकर दबाव बनाया कि यह लड़का सही नहीं है, इसको छोड़ दो और अपने परिवार वालों के पास चले जाओ। वहीं, पुलिस अधीक्षक इस तरह की किसी घटना के होने से इनकार कर रही हैं। युवती की सास शकुंतला देवी ने इस सम्बंध में शपथ-पत्र के साथ पुलिस महानिदेशक व महिला आयोग को शिकायत भेज कर अपनी बहू और बेटे की सुरक्षा की गुहार लगाई है। नियमानुसार सेफ हाउस में जाने के लिए अधिकारियों की इजाजत व जोड़े की सहमति लेनी पड़ती है। घरवालों की मर्जी के खिलाफ विवाह करने वालों की सुरक्षा के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने 25 जुलाई 2012 को आदेश दिए थे लेकिन इस मामले ने उन आदेशों की अनदेखी को उजागर किया है।

21 मार्च को हुई थी शादी, 8 अप्रैल को भेजा सेफ हाउस

* नारनौल शहर के एक प्रेमी जोड़े ने गत 21 मार्च को घर से भागकर भिवानी की अदालत में शादी की थी। 29 मार्च को लड़की के परिजनों ने लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसके बाद गत आठ अप्रैल को प्रेमी जोड़े ने अपने परिजनों से जान का खतरा होने का हवाला देते हुए एसपी आफिस से सेफ हाउस में रहने की गुहार लगाई। इस पर पुलिस लाइन में बने सेफ हाउस में प्रेमी जोड़े को रखा गया। प्रेमी जोड़े के अनुसार यहां पर रहने के बाद उन्हें लगा कि वे यहां पर सेफ हैं, मगर धीरे-धीरे लगने लगा कि यहां पर कुछ भी सेफ नहीं हैं।

किसी को नहीं मिलने देते

* ‘इस सम्बंध में एसपी पूजा वशिष्ठ ने बताया कि युवती के परिजनों ने उससे मिलने के लिए अनुरोध किया था। जब युवती ने मना कर दिया तो पुलिस ने किसी को भी मिलने नहीं दिया।

युवक बोला- 164 के बयान भी नहीं करवाए

सेफ हाउस में ठहरे मुकेश ने बताया कि उसके 164 के बयान तीन दिन में होने थे, मगर पुलिस ने जानबूझकर उनके 164 के बयान भी नहीं करवाए हैं। वे यहां पर परिवार वालों से जान का खतरा होने के चलते आए थे, मगर अब यहां पर उनको जान का खतरा महसूस हो रहा है।

* पुलिस लाइन में सेफ हाउस बना हुआ है। जहां दो कमरों में फिलहाल 10 प्रेमी जोड़े रह रहे हैं। यहां अंदर रहने वाले प्रेमी जोड़े ने फोन पर बताया कि यहां पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं तथा सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हुए हैं।

Advertisement
Show comments