Haryana News : स्वच्छ धरा के लिए भारत भ्रमण पर निकले कौशिक दास पहुंचे फरीदाबाद
राजेश शर्मा/हप्र
फरीदाबाद, 27 मार्च
स्वच्छ धरा व ग्लोबल वर्मिंग से हो रहे नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए भारत भ्रमण पर निकले पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कल्याणी इलाके के निवासी कौशिक दास आज फरीदाबाद पहुंचे। जहां बादशाह खान चौक पर फरीदाबाद रैफर मुक्त संघर्ष समिति ने उनका माला पहनाकर व बुक्के देकर स्वागत किया।कौशिक दास लगातार साइकिल चलाकर 160 दिनों के बाद फरीदाबाद पहुंचे। वह 160 दिन मेंं 100 से अधिक किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं। समाजसेवियों ने फरीदाबाद पहुंचने पर उनका स्वागत किया और बीके सिविल अस्पताल के निकट चल रहे रेफर मुक्त धरना में उनके रुकने का प्रबंधन किया।
फरीदाबाद के बीके चौक पर पहुंचे कौशिक दास का स्वागत फरीदाबाद रैफर मुक्त संघर्ष समिति के संयोजक सतीश चोपड़ा, दीपक झा, कैप्टन दिलीप भारती, आशीष कुमार, गुलशन कुमार, साइकलिस्ट गणेश कुमार, विजय दहिया व प्रताप सिंह ने किया। कौशिक दास ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल से होते हुए तिरूपति, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, केरल, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, पंजाब, जम्मू, हरियाणा व दिल्ली से होते हुए अब फरीदाबाद पहुंचे हैं। अब वह शुक्रवार को आगरा के लिए रवाना होंगे। आगरा से कानपुर, लखनऊ, अयोध्या जी, प्रयागराज, वाराणसी व बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल जाएंगे। कौशिक दास ने बताया कि वह 14 हजार किमी का लक्ष्य लेकर चले हैं। जिसमें अब तक वह 160 दिन मेें 1000 किलोमीटर से अधिक की यात्रा कर चुके हैं। पश्चिम बंगाल निवासी 29 वर्षीय कौशिक दास एक स्टूडेंट हैं।दिल्ली सेे ऑटोमोबाइल की पढ़ाई की। नौकरी भी की, लेकिन पैशन को देखते हुुए साइकिलिस्ट बन गए। उनकी मां गृहणी हैं और पिता ड्राइवर हैं।