Haryana News-सुनारिया रोड पर पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़
पुलिस को वह अनाज मंडी के नजदीक सुनारिया जेल रोड से शहर की तरफ आते हुए नजर आ गए। पुलिस ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने बाइक दौड़ा ली, इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। जब बदमाशों को लगा कि वह बाइक पर ज्यादा देर तक पुलिस से भाग नहीं पाएंगे तो बचाव के लिए उन्होंने चलती बाइक से ही फायरिंग कर दी।
टीम पर फायरिंग होते ही पुलिस कर्मियों ने भी गोलियां चला दीं। इससे बाइक पर पीछे बैठे बदमाश के पैर में गोली लग गई। इससे वह गिरा और बाइक का संतुलन बिगड़ गया। बाइक स्पीड में थी, इसलिए स्लिप होकर काफी दूरी तक घिसटती हुई चली गई। इससे बाइक चला रहा दूसरा बदमाश भी गिर पड़ा और उसका पैर टूट गया।
घायलावस्था में किया गिरफ्तार
पुलिस ने दोनों को जख्मी हालत में गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि बाइक पर पीछे बैठा युवक नवीन शिवाजी कॉलोनी और बाइक चलाने वाला नीरज शीतल नगर का रहने वाला है। नवीन के पैर में गोली लगी जबकि नीरज का पैर फ्रैक्चर हो गया है।
पुलिस की सीआईए वन के जांच अधिकारी ने बताया कि बदमाशों की पहचान हो चुकी है। अभी उनका पीजीआई में इलाज चल रहा है। बाहर पुलिस टीम की तैनाती कर दी गई है। हालत सुधरने पर पुलिस पूछताछ करेगी कि वह किस इरादे से यहां घूम रहे थे।