मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana News-लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरें चेयरमैन, पार्षद : राव नरबीर

बोले-विकास की गति को आगे बढ़ाने के लिए करें मेहनत
गुरुग्राम में शनिवार को मंत्री राव नरबीर सिंह से मुलाकात करते फर्रुखनगर नगर पालिका के नवनिर्वाचित चेयरमैन तथा पार्षद। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 15 मार्च (हप्र)

फर्रुखनगर नगर पालिका के नवनिर्वाचित चेयरमैन तथा पार्षदों ने शनिवार को प्रदेश के वन, पर्यावरण एवं उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह से मुलाकात कर क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की तथा उनका आभार भी जताया। कैबिनेट मंत्री ने सभी नवनिर्वाचितों को बधाई देते हुए कहा कि लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए पूरी ईमानदारी के साथ विकास की गति को आगे बढ़ाएं।

Advertisement

राव नरबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का प्रदेश के चहुंमुखी विकास को लेकर स्पष्ट दृष्टिकोण है। उनके नेतृत्व में विकास को लेकर धन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। राव ने कहा कि सभी निर्वाचित पार्षद अपने-अपने क्षेत्र की मांगों एवं समस्याओं को ध्यान में रखकर आमजन से सलाह-मशविरा कर विकास कार्य कराने में कोई कसर नहीं छोड़ें। विकास कार्यों को पूरी ईमानदारी के साथ-साथ गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए। भ्रष्टाचार एवं लापरवाही किसी भी कार्य में नहीं बरती जाए।

इस मौके पर चेयरमैन बीरबल सैनी, डा. बलजीत सैनी, आकांक्षा ज्ञानचंद, प्रदीप यादव, गीता देवी, प्रीति सोनी, डा. जसवंत सैनी, नीलम देवी, माया देवी, देवेंद्र शर्मा, विनय यादव आदि पार्षद मौजूद रहे।

Advertisement

Related News