Haryana News-सांपला में खंड स्तरीय स्पेल बी प्रतियोगिता आयोजित
रोहतक, 21 फरवरी (हप्र)राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सांपला में समग्र शिक्षा परियोजना के तहत खंड स्तरीय स्पेल बी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीआरसी सांपला जयभगवान सिंहमार ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।...
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सांपला में खंड स्तरीय स्पेल बी प्रतियोगिता के विजेताओं के साथ प्राचार्य व मुख्य अतिथि। -हप्र
Advertisement
रोहतक, 21 फरवरी (हप्र)राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सांपला में समग्र शिक्षा परियोजना के तहत खंड स्तरीय स्पेल बी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीआरसी सांपला जयभगवान सिंहमार ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी विद्यालय प्राचार्य संदीप नैन ने बताया कि खंड सांपला के लगभग 20 विद्यालयों से 500 विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इसमें वाद विवाद, वर्तिनी, स्पेल बी, कहानी लेखन, क्विज ऑन टेंसेज, कविता लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई।
डाइट मदीना से आए रोहतक हसला प्रधान व सीनियर प्राध्यापक राजीव दलाल, जितेंद्र, मनीषा, मनीता, रितु, मन्नू ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता विद्यार्थियों की भाषाओं पर पकड़ बनाने व उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित की गई है।
Advertisement
कार्यकम कोऑर्डिनेटर प्राध्यापक अरुण कुमार ने बताया कि ईशा, प्रियंका, सनी ने कहानी लेखन में प्रथम, कविता लेखन में 9 से 12 कैटेगरी में संजना, नेहा, शिवानी व तानिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रोग्राम के आख़िर में कार्यकम नोडल अधिकारी संदीप नैन ने विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों निर्णायक मंडल व विद्यार्थियों को जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता की अग्रिम शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राध्यापिका सुनीता, रेखा, भारती, मोनिका, शालिनी, निशा, सीमा, नरेंद्र, भारत भूषण, मगन, रोहित आदि मौजूद रहे।
Advertisement