Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भ्रष्टाचार व अपराध में धंस रहा हरियाणा : प्रो. वीरेंद्र सिंह

हुड्डा के जन्मदिन पर 101 ने किया रक्तदान
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जींद में सोमवार को आयोजित विशेष रक्तदान शिविर में एक रक्तदाता को बैज लगाते वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रो. वीरेंद्र सिंह। साथ हैं जिला प्रधान ऋषिपाल हैबतपुर व अन्य। -निस
Advertisement

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्रसिंह हुड्डा के जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी जींद द्वारा जींद की गुरु रविदास धर्मशाला में आयोजित रक्तदान शिविर में कांग्रेस के जिला प्रधान ऋषिपाल हैबतपुर सहित 101 लोगों ने रक्तदान किया।

इस मौके पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रो. वीरेंद्र सिंह ने रक्तदाताओं की तारीफ के साथ कहा कि रक्तदान को महादान इसलिए भी कहा गया है कि जान बचाने के इस निस्वार्थ योगदान में रक्तदाता को पता ही नहीं होता कि उसका रक्त किस क्षेत्र, किस वर्ग के किस व्यक्ति की सांसें बहाल करने का काम करेगा। उन्होने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व की कांग्रेस सरकार के समय हरियाणा में चली विकास की मुहिम अब लुप्त है। विकास के दिन लद चुके अब उसकी जगह प्रदेश भृष्टाचार व अपराध में निरंतर धंसता जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोग सरकार की जनविरोधी नीतियों से परेशान हैं और अगले चुनावों में कांग्रेस को सत्ता की जिम्मेदारी सौंपने का मन बना चुके हैं। इस मौके पर पार्टी के जिला प्रधान ऋषिपाल हैबतपुर ने कहा कि रक्तदान न केवल जरूरतमंद व्यक्ति की जान ही बचाता है बल्कि परोपकार की भावना को भी बढ़ाता है।

Advertisement

इस मौके पर पूर्व विधायक परमेंद्र सिंह ढुल, पूर्व विधायक सूरजभान काजल, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष बलराम कटवाल, प्रदेश प्रवक्ता जगबीर सिंह ढिगाना, सांसद प्रतिनिधि वजीर गांगोली, महाबीर गुप्ता, पूर्व जिला पार्षद रणबीर पहलवान, जयभगवान गोयल, युकां जिलाध्यक्ष सूक्खा मलिक, राजपाल लाठर करसोला, कुलवंत लाठर शादीपुर, प्रदीप लाठर, संसार देशवाल, नवीन सांगवान, दिनेश डाहोला, राजू लखीना, विजय मोर, किरण सैनी, कमल चौहान, ईशाक भट्टी,जेपी रूहील, नरेंद्र गोच्छी, रामप्रसाद, मंजीत लाठर, नवाब खान, दीपक पिंडारा, आजाद पालवां, पवन दुहन, धर्मपाल कटारिया, मनदीप दनोदा, राकेश अलेवा, सुनील रेढू, धर्मेंद्र, जयदीप लाठर, धर्मपाल प्रधान, जीतेन्द्र लाठर, सुधीर बुआना, सोनू बुवाना, सूरज कंडेला, सुलतान खटक, नान्हू बीबीपुर, बलवान जागलान आदि मौजूद रहे।

Advertisement
×