Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana-Hisar News-कांग्रेस का मेयर बनने के बाद नहीं देनी पड़ेगी रिश्वत : गर्ग

हिसार, 21 फरवरी (हप्र)पार्टी के प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व जिला कनवीनर बजरंग गर्ग ने कहा कि कांग्रेस का मेयर व पार्षद बनने के बाद प्रॉपर्टी आईडी ठीक करवाने, हाउस टैक्स बिलों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हिसार में शुक्रवार को चुनाव प्रचार करते बजरंग गर्ग व अन्य। -हप्र
Advertisement
हिसार, 21 फरवरी (हप्र)पार्टी के प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व जिला कनवीनर बजरंग गर्ग ने कहा कि कांग्रेस का मेयर व पार्षद बनने के बाद प्रॉपर्टी आईडी ठीक करवाने, हाउस टैक्स बिलों को ठीक करवाने के लिए जो पैसे देने पड़ रहे हैं, उस भ्रष्टाचार पर रोक लगवाई जाएगी। कांग्रेस का मेयर बनने पर जनता को मकान व दुकानों के नक्शे पास करवाने के लिए रिश्वत नहीं देनी पड़ेगी। आज नगर निगम में बिना पैसे दिए कोई काम नहीं होता।

बजरंग गर्ग ने कहा कि नगर निगम में काम करने का कोई भी ठेका लेने पर ठेकेदारों को निगम अधिकारी को मोटा कमीशन देना पड़ता है। यहां तक कि शहर में बेसहारा गौमाता सड़कों पर घूम रही हैं, जिसके कारण हर रोज एक्सीडेंट हो रहे हैं। इससे काफी लोगों की जान जा चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हो चुके हैं। सरकार ने शहर से बेसहारा गौमाता से मुक्ति दिलवाने की घोषणा करते हुए 10 साल हो गए मगर आज तक सरकार बेसहारा गौमाता से मुक्ति नहीं दिला पाई है।

Advertisement

यहां तक कि सरकार 10 साल से बंद पड़े सीवरेज व बरसाती नाले तक नहीं खुलवा पाई हैै और न ही सीवरेज लाईन डलवा पाई है। सरकार में सिर्फ विकास के नाम पर फर्जी बिल बनाने का खेल खेला जा रहा हैै। धरातल पर कोई काम नहीं हो रहा है। आज जनता को छोटे-मोटे काम करवाने के लिए नगर निगम में धक्के खाने पड़ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी का मेयर बनने पर काम करने के लिए वार्ड वाइज शहर के प्रतिनिधियों की कमेटियां बनाई जाएगी।

Advertisement
×