Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana-लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा

6 महिलाओं समेत 8 आरोपी काबू, 25 मोबाइल फोन व वाईफाई डोंगल बरामद
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में शुक्रवार को लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कॉल सेंटर कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 14 फरवरी (हप्र)

लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले कॉल सेंटर का स्थानीय पुलिस ने भंडाफोड़ किया। मौके से 6 महिलाओं समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि आरोपियों के पास से 25 मोबाइल फोन व एयरटेल का वाईफाई डोंगल बरामद किया गया है।

Advertisement

पुलिस के अनुसार 4 फरवरी, 2025 को मानेसर थाना साइबर अपराध में एक व्यक्ति ने लोन दिलाने के नाम से हुई ठगी की शिकायत दी थी। पीड़ित ने शिकायत में कहा कि उसके पास एक्सिस बैंक का प्रतिनिधि बनकर अलग-अलग नम्बर से कॉल आई। लोन देने के नाम पर लगभग 18 हजार रुपये की ठगी उसके साथ कर ली गई। शिकायत पर थाना साइबर मानेसर ने केस दर्ज किया।

सहायक पुलिस आयुक्त अपराध प्रियांशु दीवान के निर्देशन में मानेसर साइबर अपराध थाना में पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता से इस धोखाधड़ी/ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया। 13 फरवरी, 2025 को बदरपुर से आठ आरोपियों को काबू किया।

आरोपियों की पहचान राजू मंडल निवासी बेबी सिंह कॉलोनी गजरौला कलां पीलीभीत (उत्तर-प्रदेश) वर्तमान निवासी विश्वकर्मा कॉलोनी प्रहलादपुर, नई दिल्ली, रोहित कुमार निवासी मित्तल कॉलोनी प्रहलादपुर, नई दिल्ली, रोजी निवासी गांव याकूबपुर जिला ओरैया (उत्तर-प्रदेश) वर्तमान निवासी बदरपुर, मोलरबंद एक्सटेंशन, नई दिल्ली, रुबी निवासी शिव दुर्गा विहार सूरजकुंड जिला फरीदाबाद, सीमा सिन्हा निवासी शिव दुर्गा विहार, सूरजकुंड जिला फरीदाबाद, ज्ञानती निवासी चूरिया मोटला, लेखंड ओखला दिल्ली, मंतशा निवासी पल पहलादपुर, बदरपुर, दिल्ली व शायरा निवासी लक्करपुर जिला फरीदाबाद के रूप में हुई।

वेतन के साथ मिलता था  कमीशन

पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी लोगों के पास फोन करके लोन दिलाने के नाम पर विभिन्न प्रकार के चार्ज के रूप में रुपए ट्रांसफर कराकर ठगी की वारदातों को अंजाम लेते थे। आरोपियों को इस काम के बदले सेलरी तथा ठगी गई राशि में से कमीशन भी मिलता था। आरोपी मई-2024 से कॉल सेंटर चलाकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।

Advertisement
×