Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana Crime: साइबर अपराधी को पकडने गई पुलिस टीम पर पथराव, गाडी तोडी, आरोपी को हिरासत से छुडाया

हथीन, 17 जून (निस) Haryana Crime: गांव रूपडाका में साइबर क्राइम आरोपी को पकडने गई उटावड़ थाना पुलिस के साथ मारपीट की गई। आरोपी को पुलिस की हिरासत से छुडा लिया, गाडी को तोड़ दिया और जान से मारने की...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हथीन, 17 जून (निस)

Haryana Crime: गांव रूपडाका में साइबर क्राइम आरोपी को पकडने गई उटावड़ थाना पुलिस के साथ मारपीट की गई। आरोपी को पुलिस की हिरासत से छुडा लिया, गाडी को तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी दी। घटना में एक सब इंस्पेक्टर सहित दो पुलिस कर्मी चोटिल हो गए और उपचार के लिए अस्पताल लाया गया।

Advertisement

पुलिस ने करीब 20 लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, पुलिस गाडी को डमेज करने, मारपीट कर पुलिस कर्मियों को घायल करने और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है। अभी तक किसी भी आरोपी को अरेस्ट नहीं किया गया है।

पीएसआई संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 16 जून की देर सायं पुलिस को सूचना मिली की साइबर क्राइम का आरोपी मुस्ताक अपने घर बैठा हुआ है।

सूचना के आधार पर पीएसआई संदीप के साथ पीएसआई रोहित, सिपाई विकास, हरकेश, दिपांश, यश, भूपेंद्र, अमल, मंजीत, लाल सिहं के साथ दो गाडियों में सवार होकर मौके पर पहुंचे और आरोपी को दबौच लिया।

पुलिस थाने लेकर आते समय आरोपी ने शोर मचा दिया और आसपास के लोगों ने पथराव कर दिया। मारपीट कर आरोपी को पुलिस हिरासत से छुडा लिया और गाडी के शीशे तोड़ दिए। दो पुलिस कर्मी घायल हो गए और कई पुलिस कर्मी चोटिल हो गए। औरतें कुलहाडी, फर्सा नुंमा दाव, लाठी डंडा. पत्थर लेकर आ गई और पुलिस पार्टी को घेर कर हमला करने के लिये ललकारा।

इन्हें जान से खत्म कर दो यहां से कोई पुलिस वाला बचकर नहीं जाना चाहिए। पुलिस कर्मियों को ललकारते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने बडी मुश्किल से भागकर जान बचाई।

उटावड़ थाना पुलिस इंचार्ज इंस्पेक्टर दिनेश ने बताया कि इस बारे में गांव रूपडाका निवासी इस्ताक, शहनवाज उर्फ लाला, जान आलम, सरफराज, आबिद, मकमूल, जान आलम का भांजा जाहिद, लुकमान उर्फ मोटा, जान आलम की पत्नी, बेटी और मुस्ताक की पत्नी सहित 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

आरोपियों को अरेस्ट करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है और सभी आरोपी फरार हैं। याद रहे कि पिछेल एक महीने में तीसरी बार पुलिस की पिटाई हो चुकी है और आरोपी अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं।

Advertisement
×