Haryana: नूंह में खेत के रास्ते को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन घायल
Haryana News: नूंह जिले में सदर थाना क्षेत्र के गांव अडबर में सोमवार को खेत के रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और झगड़ा हो गया। प्रथम पक्ष इसराईल उर्फ इस्सर पुत्र बदलू और दूसरा पक्ष जानू...
Haryana News: नूंह जिले में सदर थाना क्षेत्र के गांव अडबर में सोमवार को खेत के रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और झगड़ा हो गया। प्रथम पक्ष इसराईल उर्फ इस्सर पुत्र बदलू और दूसरा पक्ष जानू पुत्र हाजी फजरु के बीच शुरू हुए इस विवाद में दोनों तरफ से लोग एकत्रित हो गए, जिसके बाद स्थिति बेकाबू हो गई।
झगड़े में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल होने की खबर है। घायलों में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है। सभी घायलों को उपचार के लिए नूंह के सीएचसी और अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। एक पक्ष से तीन लोग नूंह सीएचसी में एडमिट हैं, जबकि अन्य घायल अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार विवाद के दौरान एक पिकअप गाड़ी को तेजी से घुमाकर लोगों पर चढ़ाने की कोशिश की गई, जिसमें कई लोग चपेट में आने से बाल-बाल बचे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गाड़ी का आतंक साफ दिखाई दे रहा है। जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से थाने में लिखित शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया और दोनों पक्षों से बातचीत कर शांति बनाए रखने की अपील की। वहीं फिलहाल गांव में तनाव बना हुआ है और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

