देशपाल सौरोत/हप्र
पलवल, 27 मई
चंडीगढ़ यूटी कुश्ती एसोसिएशन व भारतीय कुश्ती संघ के संयुक्त तत्वावधान में पलवल स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस इनडोर स्टेडियम में खेली जा रही तीन दिवसीय अंडर-17 नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप का मंगलवार को समापन हो गया। चैंपियनशिप में लड़के व लड़कियों की फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में हरियाणा ओवरऑल चैंपियन रहा, जबकि लड़कियों की कुश्ती प्रतियोगिता में हरियाणा की बेटियों ने 10 में से 7 गोल्ड मेडल प्राप्त कर परचम लहराया है। इसके अलावा प्रदेश के बेटों ने भी 10 में से 5 स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में देशभर के 25 राज्यों के कुल 600 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें 450 पुरुष और 150 महिलाएं शामिल थीं। समापन अवसर पर हरियाणा के खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने बतौर मुख्यातिथि विजेताओं को परितोषिक बांटे। इस मौके पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, महासंघ यूटी के उपाध्यक्ष दर्शन लाल, कोषाध्यक्ष डाॅ. एसपी देशवाल, हरियाणा कुश्ती संघ अध्यक्ष रमेश बोहर, चेयरमैन ऑर्गेनाइजिंग कमेटी ऑफ नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप सुंदर पहलवान, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. हरेन्द्र राणा, एसडीएम पलवल ज्योति सहित देशभर के विभिन्न राज्यों से आए कुश्ती पहलवान, कोच मौजूद रहेे।
महिला वर्ग में यह रहीं विजेता : अंडर-17 नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप की लड़कियों की फ्री स्टाइल प्रतियोगिता के 40 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा प्रदेश की चेष्टïा ने स्वर्ण, उत्तर प्रदेश की प्रीति यादव ने रजत, दिल्ली की दिशा और महाराष्ट्र की स्नेहल ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक, 43 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा की रचना ने स्वर्ण, छत्तीसगढ की सुभद्रा यादव ने रजत, दिल्ली की खुशी व महाराष्टï्र की अनुष्का ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक जीता।
वियतनाम में पहलवान करेंगे देश का नाम रोशन : गौरव गौतम
खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि पलवल में आयोजित नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में विजेता रहे पहलवान वियतनाम में आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भी पदकों की झड़ी लगाकर देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों का डंका दुनियाभर में बज रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सिर्फ दूध, दही, खानपान या फिर खेती-किसानी के लिए ही नहीं जाना जाता, आज के दौर में हरियाणा खेलों व खिलाड़ियों का हब बन चुका है।