Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana : मुख्यमंत्री से मिला व्यापारियों, जनसंगठनों का प्रतिनिधिमंडल

चिनार फैब्रिक्स में आग से हुए नुकसान की भरपाई की मांग
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मुख्यमंत्री से मुलाकात करते भिवानी के व्यापारी व अन्य संगठनों के प्रतिनिधि। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 18 दिसंबर (हप्र)

नगर की प्रमुख कपड़ा इकाई चिनार फैब्रिक्स में आग लगने से करोड़ों के नुकसान की भरपाई की मांग को लेकर बुधवार को भिवानी के प्रमुख व्यापारियों व जन संगठनों का प्रतिनिधिमंडल विधायक घनश्याम सर्राफ के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिला। प्रतिनिधिमंडल मेें शामिल प्रमुख व्यापारी नेता रामदेव तायल, मीनू अग्रवाल, सुनील सर्राफ, कमल आचार्य, प्रेम धमीजा, खुशी राम शर्मा, भानू प्रकाश आदि ने मुख्यमंत्री को बताया कि चिनार फैब्रिक्स भिवानी के व्यापार की रीढ़ है और इससे शहर के हजारों लोगों की रोजी रोटी जुड़ी है। उन्होंने कहा कि अगर फैक्टरी शीघ्र शुरू नहीं हुई तो इससे जुड़े हजारों लोगों के लिए रोजगार का संकट भी पैदा हो जाएगा।

Advertisement

उन्होंने बताया कि फैक्टरी में 14 दिसंबर को भयंकर आग लगने से करोड़ों का नुकसान हुआ है। फैक्टरी के वेयर हाउस में करोड़ों का कपड़ा व अन्य साामान जलकर राख हो गया।

अधिकारियों से रिपोर्ट तलब

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से बातचीत कर वहां मौजूद अधिकारियों से तुरंत रिपाेर्ट तलब की और कहा कि इस मामले में हरसंभव सहायता की जाएगी। इस अवसर पर हरीश हालुवासिया, मामनचंद, अभिषेक बंसल, दीपक तोला, दीपक बड़गुज्जर, मनीष सैनी व धर्मबीर शर्मा भी उपस्थित रहे।

Advertisement
×