दूबलधन की हर्षिता ने किया सीडीएस में टॉप
झज्जर, 26 मई (हप्र)
हरियाणा के झज्जर जिले की बेटी हर्षिता कादियान ने सीडीएस में तीसरा रैंक हासिल किया है। हर्षिता कादियान का पैतृक गांव झज्जर जिले का गांव दूबलधन है। सीडीएस में तीसरा रैंक प्राप्त कर अपने क्षेत्र, जिले और प्रदेश का नाम गौरान्वित किया है।
हर्षिता ने दिल्ली विश्वविद्यालय से हिस्ट्री ऑनर्स से डिग्री हासिल की है। हर्षिता के माता-पिता हिसार में एक एकेडमी चलाते हैं। हर्षिता के दादा का सपना था कि वह अफसर बने।
वह अब भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर अधिकारी के रूप में देश की सेवा करेंगी। हर्षिता के पिता अशोक और मां किरण बताते हैं कि वह शुरू से पढ़ाई में होशियार रही है।
हर्षिता दो बार यूपीएससी का प्री एग्जाम दे चुकी है। हर्षिता के परिवार में उनके दादा दादी, माता-पिता और एक भाई है। हर्षिता के सीडीएस में तीसरा रैंक हासिल करने के बाद जहां परिवार में खुशी का माहौल है, वहीं पूर्व स्पीकर और बेरी से विधायक डा. रघुबीर कादयान ने भी हर्षिता व उसके परिवार को बधाई दी है।