कर्मठ वर्करों की अनदेखी, मिलेंगे राहुल गांधी से
कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्य्क्ष की चयन प्रक्रिया से नाराज कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने बुधवार को रेवाड़ी के टूरिस्ट कॉॅम्पलेक्स में बैठक की। इनमें से कई कार्यकर्ताओं अध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया था। बैठक की अध्यक्षता एडवोकेट सुनीता रंगा ने की। बैठक में कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश के जिला अध्यक्षों की सूची देखकर ऐसा लग रहा है कि जिला अध्यक्ष का चयन कार्यकर्ताओं की मेहनत के आधार पर न होकर बड़े नेताओं की सिफारिशों पर हुआ है। उन्होंने सवाल किया कि क्या संगठन सर्जन में जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को अहमियत देने वाली बात कब सिरे चढ़ेगी। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी के साथ-साथ प्रदेश के कई जिलों में अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर विरोध देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब हम सबने मेहनत करके आवेदन दिए तो उनके साथ अपमानजनक व्यवहार क्यों किया गया। उनके आवेदन लिए गए, लेकिन इन आवेदनों को नजरअंदाज कर ऊपर से जिला अध्यक्ष के नाम थोप दिए गए। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ किसी एक व्यक्ति का नहीं, हम सब कार्यकर्ताओं का अपमान है। हम अपनी पीड़ा प्रेस के माध्यम से राहुल गांधी तक पहुंचाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही एक डेलिगेशन पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी से मिलकर अपनी बात रखेगा।
बैठक में महेंद्र छाबड़ा, ऋषि यादव (कोसली), लवली यादव, दिनेश भाड़ावास, संजय बहाला, रमेश ठेकेदार, दिनेश ठेकेदार, ओम प्रकाश डाबला, कुलजीत राव मौजूद थे।