हलवासिया विद्या विहार में लगायी हैप्पी क्लासरूम वर्कशॉप
स्थानीय हलवासिया विद्या विहार में कैपेसिटी बिल्डिंग ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत शिक्षकों के लिए ‘हैप्पी क्लासरूम’ वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को अपनी कक्षाओं को सुरक्षित, सकारात्मक और आनंददायक वातावरण में परिवर्तित करने के...
स्थानीय हलवासिया विद्या विहार में कैपेसिटी बिल्डिंग ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत शिक्षकों के लिए ‘हैप्पी क्लासरूम’ वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को अपनी कक्षाओं को सुरक्षित, सकारात्मक और आनंददायक वातावरण में परिवर्तित करने के उपायों से अवगत कराना था। वर्कशॉप में रिसोर्सपर्सन के रूप में कॉमर्स आचार्या गीतिका अनेजा (सीनियर कोऑर्डिनेटर प्रयास इंटरनेशनल स्कूल, सोनीपत) व कंप्यूटर साइंस आचार्या पूजा मित्तल ने सहभागिता की। प्रशिक्षण सत्र में विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं के अतिरिक्त शहर के जाने-माने विद्यालयों से भी 10 शिक्षक प्रशिक्षण का हिस्सा बने।
दूसरे रिसोर्स पर्सन के रूप में पधारी आचार्या पूजा मित्तल ने बताया कि नैतिक शिक्षा और सकारात्मक दृष्टिकोण हैप्पी क्लासरूम की नींव होते हैं। जो है, उसमें खुश रहें और जो नहीं है उसे पाने का प्रयास करते रहें। प्राचार्य विमलेश आर्य ने शिक्षकों को यह संदेश दिया कि हैप्पी क्लासरूम तभी संभव है, जब हम अपनी दिनचर्या और व्यवहार में सकारात्मकता लाएं।

