मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चमेली वन धाम में मनाया हनुमान जन्मोत्सव

होडल (निस) होडल उपमंडल में हनुमान जन्मोत्सव पर शनिवार को अनेकों मंदिरों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । होडल भुलवाना स्थित चमेली वन मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । शनिवार को...
चमेली वन धाम में हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम का किया आयोजन।-निस
Advertisement

होडल (निस)

होडल उपमंडल में हनुमान जन्मोत्सव पर शनिवार को अनेकों मंदिरों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । होडल भुलवाना स्थित चमेली वन मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया था व सुबह हनुमान जी की आरती के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद होडल के द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। एशियन अस्पताल फरीदाबाद के डॉक्टरों की टीम के द्वारा मरीजों के निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मरीजों की ब्लड प्रेशर, शुगर, हृदय रोग, जनरल रोगों की जांच करके उनको दवाइयां वितरित की गई। इस अवसर पर मंदिर के महंत घनश्याम वशिष्ठ उर्फ कान्हा भैया ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव का एक विशेष महत्व है। आज हनुमान जन्मोत्सव पर चमेली वन धाम जहां पर की भगवान हनुमान की साक्षात मूर्ति स्थित है, वहां पर विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । आज शाम को 13 अप्रैल रविवार को मशहूर गायक चित्र विचित्र के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। आज चमेली वन धाम में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के हजारों नर, नारियों ने भाग लेकर के प्रसाद ग्रहण किया।।

Advertisement

Advertisement