ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हांसी के व्यापारी ने 1 करोड़ का सोना किया दान, खाटू श्याम मंदिर में चढ़ाया सवा किलो का मुकुट

हांसी, 16 मार्च (निस) हांसी के एक व्यापारी ने रींगस वाले खाटू श्याम मंदिर में सोने का मुकुट श्याम बाबा को चढ़ाया है। हांसी के रहने वाले मोहित मित्तल भक्त ने खाटू श्याम मंदिर में 1.10 करोड़ का सोना दान...
रॉयटर्स फाइल फोटो
Advertisement

हांसी, 16 मार्च (निस)

हांसी के एक व्यापारी ने रींगस वाले खाटू श्याम मंदिर में सोने का मुकुट श्याम बाबा को चढ़ाया है। हांसी के रहने वाले मोहित मित्तल भक्त ने खाटू श्याम मंदिर में 1.10 करोड़ का सोना दान में दिया है। व्यापारी ने खाटू श्याम बाबा के लिए 24 कैरेट गोल्ड का करीब सवा किलो का सोने का मुकुट चढ़ाया है, जिसकी आज के हिसाब से कीमत करीब 1 करोड़ 10 लाख है। हांसी को खाटू श्याम की दूसरी नगरी भी कहा जाता है। फाल्गुन मेले में बड़ी संख्या में निशान यात्रा हांसी से रींगस द्वार तक जाती है। राजस्थान के सीकर जिले के रींगस में श्याम बाबा के मंदिर में हजारों लोग अकेले हांसी से जाते हैं।

Advertisement

हांसी श्याम मित्र मंडल ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश मित्तल ने बताया कि हांसी में खाटू श्याम के प्रति इतनी भक्ति है कि यहां के भक्तों ने राजस्थान के खाटू श्याम की तरह तोरण द्वार बनाया है। यह द्वार शहर के जींद चौक पर श्याम मंदिर के पास 83 लाख रुपए की लागत से बनाया गया है। तोरण द्वार की ऊंचाई करीब 22 फीट है। द्वार के निर्माण में राजस्थान के धौलपुर पत्थर का इस्तेमाल किया गया है। तोरण द्वार के ऊपर बड़े-बड़े अक्षरों में श्री श्याम देवाय नमः लिखा हुआ है। सुंदर लाइटें भी लगाई गई हैं।

Advertisement