दिल्ली धमाके के बाद हांसी पुलिस हाई अलर्ट पर, सख्त सुरक्षा प्रबंध
दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार बम धमाके के बाद हांसी पुलिस जिला हाई अलर्ट पर है। पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के निर्देशानुसार जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, और हर संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस बल की सघन निगरानी और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की टीमें इंटर-जिला बॉर्डर, चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटलों, धर्मशालाओं और भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगातार व्हीकल चेकिंग और कॉम्बिंग सर्च अभियान चला रही हैं। स्निफर डॉग स्क्वाड की मदद से संदिग्ध वाहनों और स्थानों की तलाशी ली जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के लिए पुलिस की विशेष टीमें हर क्षेत्र में तैनात हैं। सभी थाना प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाएं, असामाजिक तत्वों पर नजर रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को दें। उन्होंने कहा कि होटल, धर्मशालाओं, बाजारों, बस स्टैंड और पार्किंग स्थलों की भी गहन जांच की जा रही है ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते टाला जा सके। पुलिस की क्राइम यूनिट और स्पेशल टीमें लगातार निगरानी में जुटी हैं।
पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या गतिविधि नजर आती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन या किसी सार्वजनिक स्थल पर कोई लावारिस वस्तु दिखाई देने पर उसे न छुएं और तुरंत पुलिस को जानकारी दें। किसी भी आपात स्थिति या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 88130-89302 या डायल 112 पर दी जा सकती है।
