ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Hansi News-पत्नी-साली पर दागी गोलियां, तीन साथियों सहित आरोपी गिरफ्तार

हांसी, 6 मार्च (निस)स्पेशल स्टाफ व थाना सदर हांसी पुलिस संयुक्त टीम ने हत्या के प्रयास में आरोपी विकास उर्फ विक्की निवासी सातरोड़, संदीप निवासी सातरोड़ हिसार व गौरव उर्फ गोरखा निवासी चिकनवास हाल श्याल लाल ढाणी हिसार को गिरफ्तार...
Advertisement
हांसी, 6 मार्च (निस)स्पेशल स्टाफ व थाना सदर हांसी पुलिस संयुक्त टीम ने हत्या के प्रयास में आरोपी विकास उर्फ विक्की निवासी सातरोड़, संदीप निवासी सातरोड़ हिसार व गौरव उर्फ गोरखा निवासी चिकनवास हाल श्याल लाल ढाणी हिसार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस प्रवक्ता कुलदीप सिंह ने बताया कि 3 मार्च को विकास उर्फ विक्की ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने बेटे से स्कूल में मिलने आई पत्नी व साली को जान से मारने की नीयत से उन पर गोलियां चला दी थी।

स्पेशल स्टाफ व थाना सदर हांसी पुलिस संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया गया अवैध देशी कट्टा बरामद किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

Advertisement

Advertisement