ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Hansi News-प्राइवेट स्कूल बस में लगी आग, बाल-बाल बचे शिक्षक

हांसी, 25 फरवरी (निस)मंगलवार को शाम चार बजे के करीब एक प्राइवेट स्कूल बस में अचानक आग लग गई। घटना के दौरान स्कूल बस में सवार अध्यापक व स्टाफ सदस्यों ने जलती बस से बाहर निकल कर अपनी जान बचायी।...
हांसी में मंगलवार को आग से जलती स्कूल बस। -निस
Advertisement
हांसी, 25 फरवरी (निस)मंगलवार को शाम चार बजे के करीब एक प्राइवेट स्कूल बस में अचानक आग लग गई। घटना के दौरान स्कूल बस में सवार अध्यापक व स्टाफ सदस्यों ने जलती बस से बाहर निकल कर अपनी जान बचायी। जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम चार बजे के करीब डाटा गांव में स्थित एक निजी स्कूल की बस में हांसी गीता चौक के नजदीक अचानक आग लग गई।

बस स्कूल के स्टाफ को उनके घर छोड़ने के लिए जा रही थी। आग की लपटें उठती देख बस सवार जल्दी से बाहर निकल गये और बड़ी घटना होने से बच गयी। इन लोगों को चेकअप के लिए सरकारी अस्पताल में भी ले जाया गया। जहां सभी काे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां जब तक मौके पर पहुंची तब तक स्कूल बस पूरी तरह जल चुकी थी।

Advertisement

पुलिस और दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी रविन्द्र सांगवान, खंड शिक्षा अधिकारी जिले सिंह भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

 

Advertisement