हांसी मार्केट कमेटी अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने संभाला पदभार
मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन दिनेश धवन, वाइस चेयरमैन सुरजीत गुर्जर ने अनाज मंडी स्थित मार्केट कमेटी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पदभार संभाला।
विधायक विनोद भयाना, एसडीएम राजेश खोथ तथा मार्केट कमेटी के सचिव अमित रोहिल्ला की मौजूदगी में उन्होंने पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व नई सब्जी मंडी में समारोह हुआ। जिसमें विधायक विनोद भयाना ने मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मार्केट कमेटी किसानों, व्यापारियों और उपभोक्ताओं के बीच सेतु का काम करती है। उन्होंने कहा कि मार्केट कमेटी में प्रधान तथा उप प्रधान की नियुक्ति होने से मंडियों में व्यवस्थाएं और बेहतर होगी, जिसके फल स्वरुप किसानों, व्यापारियों तथा आढ़तियों को और अधिक सुविधाएं मुहैया होगी। उन्होंने कहा कि मंडियों में किसानों तथा व्यापारियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए सरकार द्वारा व्यवस्थाएं की गई है, फिर भी आवश्यकता के अनुसार सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हांसी की सब्जी तथा अनाज मंडी प्रदेश की प्रमुख मंडियों में से हैं। यहां की व्यवस्था जितनी बेहतर होगी उतनी ही हमारी आर्थिक गतिविधियां मजबूत होगी और किसानों तथा व्यापारियों को फायदा पहुंचेगा। समारोह में सब्जी मंडी आढ़ती संगठन के प्रधान अनिल चावला, मोहित ठकराल, लीलाराम फौजी, गुड्डू फौजी ने विधायक विनोद भयाना का पगड़ी पहनकर स्वागत किया। इस अवसर पर एसडीएम राजेश खोथ, नगर परिषद के अध्यक्ष प्रवीण इलाहाबादी, अनिल कुमार बिढान, राजेश ठकराल, विनोद सैनी, प्रवीण तायल, मोहित ठकराल, जस्सी मक्कड़, राजपाल यादव, जय सिंह पाली , नवीन ठाकुर, श्याम सुंदर सैनी, मुकेश पाहवा, धर्मपाल सैनी मौजूद रहे।
