मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गांव सांपला समेत 3 स्थानों पर अवैध निर्माण पर चला हथौड़ा

रोहतक, 15 जुलाई (निस) नियंत्रित एवं शहरी क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन का अभियान जारी है। गांव सांपला, कुलताना व इस्माइला 9-बी में मंगलवार को अवैध निर्माणों को तोड़ा गया। इस्माइला 9-बी में एक शेड, गांव सांपला में...
Advertisement

रोहतक, 15 जुलाई (निस)

नियंत्रित एवं शहरी क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन का अभियान जारी है। गांव सांपला, कुलताना व इस्माइला 9-बी में मंगलवार को अवैध निर्माणों को तोड़ा गया। इस्माइला 9-बी में एक शेड, गांव सांपला में एक आरएमसी प्लांट शेड तथा कुलताना में एक निर्माणाधीन नींव तोड़ी गई। अभियान के दौरान जिला नगर योजनाकार कार्यालय तथा नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी के अलावा किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल मौजूद रहा। उन्होंने कहा कि नागरिक अपने जीवन की जमा पूंजी को अवैध कालोनी व निर्माण में निवेश न करें। ऐसी कालोनियों व निर्माण के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। जिला नगर योजनाकार सुमनदीप ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी जीवन की पूंजी अवैध निर्माणों में या अवैध कालोनियों में निवेश न करें।

Advertisement

 2 एकड़ में अवैध मैरिज पैलेस, गोदाम तोड़े

रेवाड़ी (हप्र) : जिला नगर योजनाकार ने झज्जर बाईपास पर 2 एकड़ में अवैध रूप से बन रहे गोदामों पर तोड़फोड़ की। नारनौल रोड स्थित पाली में 2 एकड़ में अवैध रूप से बन रहे मैरिज पैलेस व 30 मीटर हरित पट्टी में कार्रवाई की और उसे तोड़ दिया। पुलिस प्रशासन की सहायता से कार्यवाही अमल में लाई गई। जिला नगर योजनाकार मनदीप सिंह सिहाग ने आमजन से अनुरोध किया है कि क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण न करें तथा प्लाट खरीदने से वैधता बारे सुनिश्चित करें।

 

Advertisement