मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अवैध निर्माण पर चला हथौड़ा, मकान सील

शहर में अतिक्रमण के खिलाफ नगर परिषद की टीम ने कार्रवाई की गई। टीम ने पुलिस के साथ मिलकर जेसीबी से छोटी बाजारी, गांधी मार्केट आदि स्थानों पर अवैध रुप से बनाए गए चबूतरें, सीढ़ियां आदि तोड़े। अनियमितता बरतने पर एक...
Advertisement

शहर में अतिक्रमण के खिलाफ नगर परिषद की टीम ने कार्रवाई की गई। टीम ने पुलिस के साथ मिलकर जेसीबी से छोटी बाजारी, गांधी मार्केट आदि स्थानों पर अवैध रुप से बनाए गए चबूतरें, सीढ़ियां आदि तोड़े। अनियमितता बरतने पर एक मकान को भी सील किया, जिसका एक बुजुर्ग महिला ने काफी विरोध किया। जिसका विडियो भी सामने आया है। नगर परिषद के सचिव गौरव शर्मा व बीआई प्रवीण छिक्कारा की अगुवाई में बृहस्पतिवार को अभियान चलाया गया। दादरी शहर में कई स्थानों पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत मिलने के बाद नगर परिषद की टीम द्वारा कार्रवाई की गई है। टीम सबसे पहले शहर के छोटी बाजारी एरिया पहुंची जहां अवैध निर्माण तोड़े गए। उसके बाद पुराना बस स्टैंड के समीप गांधी मार्केट में कार्रवाई करते हुए दुकानों के सामने से चबूतरे, सीढ़िया आदि तोड़े। छोटी बाजारी एरिया में अनियमितता बरते जाने पर टीम द्वारा एक मकान को सील किया गया। इस दौरान एक बुजुर्ग महिला ने इसका विरोध किया और उसने अपने हाथ में लिए हुए लकड़ी के डोगा से सील को तोड़ने का भी प्रयास किया लेकिन पुलिस ने समझाया। नप अधिकारियों ने कहा कि उनकी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। शहर में हीं पर भी अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Show comments