किला रोड बाजार में अतिक्रमण पर चला हथौड़ा
रोहतक, 12 जुलाई (निस)
शहर के प्रमुख बाजार किला रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम प्रशासन ने शनिवार तड़के जोरदार अभियान चलाया और दुकानों के आगे अवैध निर्माण, होर्डिंग्स को तोड़ दिया। भारी पुलिस और अग्निशमन दस्ते की मौजूदगी में तड़के चार बजे हुई कार्रवाई से दुकानदार हतप्रभ हैं। सुबह जब दुकानदार अपनी दुकानों पर पहुंचे तब तक अभियान पूरा हो चुका था। इससे यहां के व्यापारियों में रोष है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह चार बजे नगर निगम प्रशासन की टीम भारी पुलिस बल व दमकल विभाग के साथ किला रोड बाजार पहुंची और चारों ओर से बेरिकैड लगाकर नाकेबंदी लगा दी। इस दौरान बाजार के अंदर किसी को प्रवेश नहीं करने दिया गया। नगर निगम के पीले पंजे ने बाजार में दुकानों के बाहर निकले छज्जे व रैम्प, होर्डिग, बोर्ड, सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया। नगर निगम की इस कार्रवाई की सूचना मिलने पर जब दुकानदार बाजार में पहुंचे, तब तक टीम ने अतिक्रमण को हटा दिया था।
व्यापारियों में रोष
वहीं नगर निगम की इस कार्रवाई से व्यापारियों में रोष फैल गया और उन्होंने कहा कि नगर निगम कमिश्रर के साथ उनकी अतिक्रमण हटाने को लेकर लगातार वार्ता चल रही थी, लेकिन जिस तरह से निगम प्रशासन ने यह कार्रवाई की है वह सरासत गलत है। पांच फुट तक अतिक्रमण हटाने के लिए बाजार में सभी दुकानदार सहमत थे और इस संबंध में निगम प्रशासन को पत्र सौंपा था, लेकिन अब जिस तरह से निगम प्रशासन ने जो कार्रवाई की है, उससे दुकानदारों को नुकसान पहुंचा है।