हलवासिया विद्या विहार स्कूल की छात्रा निधि व अश्मी को डाक विभाग ने किया सम्मानित
भिवानी, 19 मार्च (हप्र) : सितंबर 2024 में डाक विभाग द्वारा प्रश्नोत्तरी परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें स्थानीय हलवासिया विद्या विहार स्कूल की छात्राओं निधि (कक्षा आठवीं) तथा अश्मी (कक्षा सातवीं) द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात परियोजना कार्य जमा...
भिवानी के हलवासिया विद्या विहार में छात्राओं को सम्मानित करते डाक विभाग के अधिकारी। साथ हैं स्कूल स्टाफ सदस्य।- हप्र
Advertisement
भिवानी, 19 मार्च (हप्र) : सितंबर 2024 में डाक विभाग द्वारा प्रश्नोत्तरी परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें स्थानीय हलवासिया विद्या विहार स्कूल की छात्राओं निधि (कक्षा आठवीं) तथा अश्मी (कक्षा सातवीं) द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात परियोजना कार्य जमा करवाया गया। डाक विभाग द्वारा सत्र 2024-25 के लिए दोनों छात्राओं को 6000 रुपये प्रति विद्यार्थी छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इसी संदर्भ में आज डाक विभाग भिवानी से कृष्ण कुमार, विद्यालय प्रशासक शमशेर सिंह अहलावत, प्राचार्य विमलेश आर्य, विभाग प्रमुख सुवीरा गर्ग व आचार्या पूनम तंवर, आचार्या बिंदु वर्मा द्वारा विद्यालय परिसर में छात्राओं को पासबुक तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Advertisement
Advertisement
×