मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हलवासिया विद्या विहार ने भाषण प्रतियोगिता में लहराया परचम

स्थानीय हलवासिया विद्या विहार में ध्यान कक्ष सतयुग दर्शन ट्रस्ट के तत्वावधान में ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय ह्यूमैनिटी ओलंपियाड एवं आध्यात्मिकता पर आधारित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में सत्य, दया, ईमानदारी व...
कार्यक्रम में उपस्थित विजेता प्रतिभागियों के साथ स्टाफ सदस्य। -हप्र
Advertisement

स्थानीय हलवासिया विद्या विहार में ध्यान कक्ष सतयुग दर्शन ट्रस्ट के तत्वावधान में ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय ह्यूमैनिटी ओलंपियाड एवं आध्यात्मिकता पर आधारित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में सत्य, दया, ईमानदारी व संतोष जैसे मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देना रहा। इसमें देश भर के हजारों विद्यार्थियों के साथ विद्यालय के लगभग 400 छात्रों ने ओलंपियाड में भाग लिया तथा 6 छात्रों ने भाषण प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई।प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कक्षा पांचवीं के छात्र धार्विक ने विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा दसवीं की छात्रा रिद्धि रोहिल्ला ने विद्यालय स्तर पर प्रथम तथा राज्य स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं कक्षा नवम् की छात्रा आकांक्षा श्योराण ने ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता को क्वालीफाई करते हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभागिता सुनिश्चित की। विशेष हर्ष का विषय यह रहा कि फरीदाबाद में आयोजित भव्य समारोह में रिद्धि रोहिल्ला को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व 2100 रूपये की नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। छात्रा आकांक्षा श्योराण को भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागिता करने हेतु सहभागिता प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। विद्यालय के प्राचार्य विमलेश आर्य को ऑनलाइन गतिविधियों में विशेष योगदान हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता की सफलता में आचार्या सुमन रानी और सुमन देवी का योगदान सराहनीय रहा, जिन्हें ट्रस्ट व विद्यालय प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कक्षा दसवीं के छात्र विनायक ने भी ट्रस्ट से जुड़े होने के कारण गतिविधियों को सफल बनाने में विशेष सहयोग दिया। विद्यालय प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत, प्राचार्य विमलेश आर्य, उप-प्राचार्य दीपक वशिष्ठ तथा विभाग प्रमुख एलेग्जेंडर दास व अमरेंद्र कुमार ने विजेता छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं।

Advertisement
Advertisement
Show comments